25 सितंबर को पीएम मोदी आएंगे राजधानी भोपाल

25 सितंबर को पीएम मोदी आएंगे राजधानी भोपाल

कार्यकर्ता महाकुंभ को करेंगे संबोधित, संगठन को मिलेगी उर्जा
भोपाल। इस माह की 25 तारीख को एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल आ रहे हैं। वे यहां जंबूरी मैदान में भाजपा कार्य‍कर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार यह बडा आयोजन है जिसे चुनाव के हिसाब से काफी अहम माना जा रहा है। एक और गौर करने वाली बात यह है कि जंबूरी मैदान में यह आयोजनहोने से भेल क्षेत्र के आस पास जाम की स्थिति रहेगी अौर रूट भी डायवर्ट रहेगा। ऐसे में आस पास के लोगों को आवागमन में काफी सावधानी बरतनी पडेगी। खबर यह है ि‍क आसपास के क्षेत्र के स्‍क्‍ूल कालेज आदि 25 तारीख को बंद रहेगें।
ज्ञात हो ि‍क भाजपा के पितृ पुरूष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को होती है इसी अवसर पर जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है।
स्‍थानीय प्रशासन के अनुसार भेल इलाके में बाजारों के बंद रहेगे । भेल बाजार समिति और श्रमश्री संस्‍था के अध्यक्ष राम बाबू शर्मा ने बताया कि इलाके में मौजूद मार्केट एवं मंडी फिलहाल खुले रहेंगे।जब प्रशासनकी ओर से कोई सूचना आयेगी तब उसके अनुसार नि र्णय लिया जायेगा ।
दस लाख कार्यकर्ता होगें शामिल –
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि इस सम्मेलन में करीब 10 लाख लोग शामिल होगें। पिछली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के ट्रैफिक प्लान को देखते हुए कई स्कूलों को अपने लेवल पर बंद करने का निर्णय लिया गया था। डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पिछली बार ट्रैफिक प्लान की वजह से कुछ स्कूलों ने ऐसा किया था। मगर अभी इस तरह का कोई अनुमान नहीं है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जंबूरी मैदान में आने वाले लोगों के लिए अभी फिलहाल दस पार्किंग स्थान चिह्नित किए गए हैं। हालांकि इनको अभी पूरी तरह से फाइनल नहीं किया गया है। नगर निगम और पीडब्लूडी को पुलिस ने इलाके में चिह्नित पार्किंग स्थानों को पूरा करने की जिम्मेदारी दी है। अगले दो दिन में यह पूरी तरह फाइनल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button