जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन 28 फरवरी को
जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन 28 फरवरी को
जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया है, कि कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण युवक, युवतियों के लिये पूर्वान्ह 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय मुरैना में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर इच्छुक युवक, युवतियां शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, बायोडाटा के साथ प्लेसमेन्ट ड्राइव में उपस्थित हो सकते है। कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेन्ट ड्राइव में 6 कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें नोयडा की ड्रीम क्रिएशन द्वारा ट्रेनी वर्कर पदों पर चयन करेंगी। इसके लिये आवेदक को कक्षा 10वीं, 12वीं एवं 18 से 27 वर्ष आयु और वेतन 12 हजार से 17 हजार रूपये रहेगा। इसी प्रकार स्टेण्डर्स सर्विस कंपनी ग्वालियर द्वारा ट्रेनी वर्कर पदों पर भर्ती की जायेगी, जिसमें कक्षा 5वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई युवा 19 से 45 वर्ष तक के आवेदन कर सकते है।
वेतन 12 हजार 600 रूपये रहेगा। स्पेकअप एचआर सॉल्यूशन इंडिया ग्वालियर द्वारा पैकेजिंग एवं प्रोडक्ट टेस्टिंग की भर्ती करेगी, इसके लिये आवेदक को कक्षा 10वीं, 12वीं, आईटीआई, 18 से 45 वर्ष तक की आयु होना अनिवार्य है। इस पद के लिये 13 हजार 500 रूपये वेतन रहेगा। इंडियन एम्पाई एण्ड एम्पायमेंट सॉल्यूशन एजेन्सी गुना द्वारा टीचर, प्रोग्राम मैनेजर, एचआर एग्ज्यूकेटिव, सिक्योरिटी गार्ड ब्रांच रिलेशन एग्ज्यूकेटिव की भती की जायेगी, इसके लिये आवेदक को कक्षा 12वीं, स्नातकोत्तर एमबीए, 18 से 30 वर्ष तक की आयु होना अनिवार्य है।
इस पद के लिये 6 हजार से 17 हजार रूपये वेतन रहेगा। एसबीबाई मुरैना द्वारा अभिकर्ता पद के लिये भर्ती की जायेगी। इसके लिये आवेदक को कक्षा 10वीं से स्नातक, 18 से 35 वर्ष तक होना अनिवार्य है। इस पद के लिये कमीशन वेस पर वेतन रहेगा। शिवशक्ति बायोटेक अहमदाबाद द्वारा सेल्स एग्ज्यूकेटिव पद के लिये भर्ती करेगी, इसके लिये कक्षा 10वीं, स्नातक, 18 से 35 वर्ष तक आयु होना अनिवार्य है। इस पद के लिये 7 हजार 500 से 16 हजार रूपये वेतन रहेगा।