विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केबीके में लोगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ – प्रभारी कलेक्टर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केबीके में लोगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ - प्रभारी कलेक्टर

मुरैना |प्रभारी कलेक्टर डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा है कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत केबीके में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये कैम्प लगाया जायेगा। जिसमें आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, स्ट्रीट वेण्डर, पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि के स्टॉल लगाये जायेंगे, जहां लोग पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकते है।

स्वास्थ्य कैम्प भी लगेगा
प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि 9 दिसम्बर को केबीके में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जायेगा। कैम्प में विभिन्न बीमारियों के लगभग 12 डॉक्टर्स चैकअप करेंगे। जिसमें गर्भवती महिला, मेडीसिन, हड्डी, आंख, टी.बी., मलेरिया जैसी बीमारियों का चैकअप करने के बाद ईलाज मुहैया कराया जायेगा।

विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 15 प्रदर्शनी लगाई जायेंगी
प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत केबीके में 9 दिसम्बर को विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 15 प्रदर्शनी लगाई जायेंगी। प्रदर्शनी से लोग योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। जिसमें नगर निगम, कृषि, हॉर्टिकल्चर, एनआरएलएम, एनयूएलएम, महिला बाल विकास, मत्स्य, एलडीएम, श्रम, ट्रायवल, उद्योग, पीएचई, एमपीईबी, ईफको और जनपद सीईओ मुरैना द्वारा स्टॉल लगाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button