सुमावली रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम को कृषि मंत्री मौजूदगी में लोगों ने सुना
सुमावली रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम को कृषि मंत्री मौजूदगी में लोगों ने सुना
प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है, हर क्षेत्र में विकास चहुंओर नजर आ रहा है। चाहे ग्रामीण विकास, कृषि के क्षेत्र या रेलवे में देखा जाये तो दिनों दिन विकास नजर आ रहा है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वर्चुअली देश में 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास एवं 1500 आरओबी और आरयूबी कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। जिसे सुमावली रेलवे स्टेशन पर सभी ने देखा एवं सुना। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जौरा श्री नरेन्द्र सिंह सिकरवार, पार्टी के पदाधिकारी, रेलवे विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, मौके पर कृषि मंत्री ने बच्चियों एवं पुलिस प्रशासन को भी पुरस्कार वितरित किये। मौके पर कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर सुमावली क्षेत्र में शांति धाम बनाए जाने की घोषणा की।