2000 का नोट बदलवाने के लिए भोपाल पहुंच रहे हैं लोग, नोट बदलने की तारीख्‍ पूरी तरह बीत चुकी है

2000 का नोट बदलवाने के लिए भोपाल पहुंच रहे हैं लोग, नोट बदलने की तारीख्‍ पूरी तरह बीत चुकी है

भोपाल। दो हजार की नोट चलन में बंद हो रही है इस‍के लिए तीस सिंतंबर आखिरी तारीख्‍ तय की गई थी । समय बीत जाने के बाद अभी भी दो हजार के नोट बदलने का सिलसिला जारी है। यही कारण है कि राजधानी भोपाल स्थित भारतीय रिजर्व बैंक में 2000 के नोट बदलवाने का क्रम चल रहा है। प्रदेश में आरबीआई का एकमात्र रीजनल ऑफिस भोपाल में है, इसलिए प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। सुबह से ही आरबीआई के बाहर भीड़ देखने को मिल रही है। दूसरे राज्यों से भी लोग नोट डिपॉजिट एक्सचेंज करवाने आ रहे हैं।

आरबीआई के सामने लंबी लाइने लगी हैं और लाइन में खड़े लोगों ने बताया कि नोट बदलवाने के लिए गेट से टोकन दिया जा रहा है। अंदर सिक्योरिटी चेकिंग के बाद फॉर्म भरना पड़ता है। सावधानी के तौर पर यहां पर बने काउंटर पर आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी जमा की जाती है।यहां आने वाले अधिकतर लोगों का कहना है कि घरों में रखे नोट दिवाली की सफाई में मिले हैं, जिन्हें बदलने आए हैं। हालांकि, कुछ लोग जानकारी का अभाव होने से अब नोट बदलने पहुंचे रहे हैं।

काफी दूर से आ रहे नोट बदलवाने
छतरपुर के ग्राम सतई के रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद साहू पत्नी विमला साहू के साथ गुरुवार को आरबीआई ऑफिस पहुंचे। लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि वो करीब 350 किलोमीटर दूर से 2000 के नोट चेंज करवाने भोपाल आए हैं। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे घर से निकले। गुरुवार सुबह 10 बजे से पहले ही यहां आ गए थे।

उनका कहना है कि वो गांव से 3 किलोमीटर दूर खेत पर रहते हैं। नोट सर्कुलेशन बंद होने की जानकारी नहीं मिल पाई थी। इसी वजह से बैंक में नोट नहीं बदलवा पाए। बाद में पता चला कि नोट केवल भोपाल आरबीआई कार्यालय में ही जमा हो सकते हैं। नोट बदलने में करीब 2 घंटे का समय लग गया।

राजधानी से लगभग डेढ सौ किमी दूर ब्यावरा से नोट बदलने पहुंचे सतनाम ने बताया कि घर में सफाई के दौरान उन्हें 2000 रुपए के नोट मिले। बैंक वालों ने नोट बदलने से मना कर दिया, जिस वजह से भोपाल आना पड़ा। बैंक से जानकारी मिली कि नोट बदलने के लिए आरबीआई ऑफिस भोपाल जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button