पेंशन अदालत का आयोजन

वर्ष 2023 की द्वितीय पेंशन अदालत का आयोजन आज दिनांक 15.12.2023 को सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट झांसी में किया गया | मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । मण्डल रेल प्रबधंक ने पेंशनरों की भुगतान से सम्बन्धित समस्याओं को तत्परता से निपटाने पर जोर दिया एवं पेंशन अदालत से लाभ लेने हेतु सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रेरित किया । अदालत में 39 प्रकरणों में से 30 का निस्तारण किया गया एवं अन्य प्रकरणों में कार्यवाही चल रही है जो कि शीघ्र निस्तारित कर दी जायेगी ।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 7वे पे कमीशन संशोधित पी.पी.ओ प्रदान किये एवं पेशन अदालत में प्राप्त प्रकरणो में एनईएफटी के माध्यम से रू. 2,51,477/- का भुगतान किया। वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी ने उपस्थित सभी अधिकारयों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये पेंशन अदालत में निस्तारण किये गये प्रकरणों के बारे में प्रकाश डाला और पेंशनरों को उचित सुझाव दिये ।
पेशन अदालत में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक श्री सन्तोष कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी-। श्री arun सिंह तोमर, सहायक कार्मिक अधिकारी-III श्री लवी अब्राहम, सहायक मंडल वित्त प्रबन्धक श्री महेंद्र नामदेव, सहायक मंडल अभियंता (मुख्य) श्री अनिल शर्मा के द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओ का निस्तारण कियां गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया ।
buy augmentin 500 mg onlinbe fluvoxamine floxifar ciprofloxacin 500 mg adalah Retail prices of onions have quadrupled in three months now costing over 100 rupees 1