लोकतंत्र में भागीदारी हैं वोट हमारी जिम्मेदारी है
भोपाल: 31 अक्टूबर 2023
शास. मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय, भोपाल की रा.से.यो. इकाई द्वारा संचालित ई.एल.सी. ने मंगलवार को शत – प्रतिशत मतदान की जागरूकता के लिए महाविद्यालय में मतदान की जागरूकता को लेकर साप-सीढ़ी के खेल का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। खेल के माध्यम से स्वयंसेवकों ने मतदान से जुड़ी आवश्यक बातो को बताया एवं मतदान से जुड़े नारे लगाकर तथा फ्लैश मॉब करके मतदान करने के प्रति सभी का उत्साहवर्धक किया।
मतदाता जागरूकता क्लब की गतिविधि का सफल संचालन प्राचार्य श्री एम.एस. रघुवंशी, मुख्य अतिथि राज्य एन.एस.एस अधिकारी आर.के. विजय, भू-विज्ञान शास्त्र प्राध्यापक आर.एस. रघुवंशी, रक्षा एवं कूटनीतिक अध्ययन विभाग प्राध्यापक डॉ. अशोक शर्मा सर एवं कार्यक्रम अधिकारी (रा.से.यो.) प्रो. पी. सी. माथुर एवं नोडल अधिकारी डॉ. नीतू शर्मा के मार्गदर्शन में कैंपस एंबेसडर श्री अभिषेक लोवंशी, श्री अभिषेक यादव, सुश्री वंदना मेहरा, सुश्री वैष्णवी बाथरे एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री तन्मय बिस्वास, साक्षी सोनगरा, शीतल अहिरवार, आयुष यादव,दीपक गोलहनी के नेतृत्व में इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।