परीक्षा पे चर्चा 2024: मोदी जी की चर्चा से बच्चों और अभिभावकों की सोच में आया बदलाव; प्रदेश के मंत्री राव बोले 7 वीं बार पीएम मोदी परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं से की बात
परीक्षा पे चर्चा 2024: मोदी जी की चर्चा से बच्चों और अभिभावकों की सोच में आया बदलाव; प्रदेश के मंत्री राव बोले 7 वीं बार पीएम मोदी परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं से की बात
भोपाल। प्रदेश में इन दिनों बोर्ड परीक्षा का दौर चल रहा है। टाईम टेबल आ चुका है और छात्रों में परीक्षा को लेकर चिंता भी बनी हुई है। छात्रों की इस चिंता को दूर करने का प्रयास बीते सात सालों से पीएम मोदी कर रहे हैं जिसका सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिल रहा है। एक बार फिर बता दें कि साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों के साथ बातचीत की है।
मोदी परीक्षा के नाम पर होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र भी दिया ।राजधानी भोपाल में प्रमुख कार्यक्रम सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित किया गया । राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। दिल्ली में हो रहे मुख्य कार्यक्रम में सुभाष स्कूल की टीचर योगिता नायक और 11वी की छात्रा वंशिता माहेश्वरी और कक्षा 11 के तीर्थ सोनी का सिलेक्शन हुआ है। ये तीनो अभी दिल्ली में हैं और पीएम से सवाल करेंगे।
तीन हजार छात्र हुए शामिल – कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ करीब 3000 स्टूडेंट्स शामिल हुए। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 2 स्टूडेंट्स और एक टीचर इस इवेंट में ऑनलाइन जुड़ें। इसके अलावा देश के 100 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के बच्चे भी इवेंट में शामिल हो रहे हैं।
मंत्री बोले – बच्चों और अभिभावकों की सोच में आया परिवर्तन-
इस ऐतिहासिक अवसर पर मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री का ये परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को करोड़ों बच्चे देखते और सुनते हैं। इसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। कार्यक्रम को सात साल हो गए हैं।
परिणाम में देखने मिला है कि बच्चों और अभिभावकों की सोच में परिवर्तन आया है। अब अभिभावकों की भी कोशिश रहती है कि बच्चों को परीक्षा और पढ़ाई का तनाव नहीं हो। बच्चों को माता-पिता और टीचर का अनुभव का लाभ मिल रहा है।
दिल्ली में प्रमुख कार्यक्रम-
दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले इस लाइव कार्यक्रम के लिए देशभर के तीन हजार छात्रों को चुना गया था। ये बच्चे लाइव पीएम के साथ जुड़ेंगे और उनसे अपने सवाल पूछ सकेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने हर साल की तरह इस बार भी देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, उप राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है और पीएम की छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा को देखने और दिखाने का अनुरोध किया। देश भर के स्कूलों, विश्वविद्यालयों में भी इसे दिखाने के आदेश जारी हुए हैं।