पन्नू ने भारतीय संसद पर हमले की धमकी दी- कहा- 13 दिसंबर तक अटैक करेंगे

नई दिल्ली। भारत सरकार के अधिकारी पर अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की कोशिश के आरोपों के बीच पन्नू ने एक और धमकी भरा वीडियो जारी किया है। इसमें पन्नू ने भारत की संसद की नींव को हिला देने की बात कही है। पन्नू ने कहा है कि वो 2001 में संसद पर हुए हमले की बरसी यानी 13 दिसंबर तक हमला करेगा। पन्नू के वीडियो में एक पोस्टर नजर आ रहा है, जिसमें उसकी फोटो के बगल में 2001 हमले के दोषी अफजल गुरु की फोटो है। उसे 2013 में फांसी की सजा दी गई थी। पन्नू इसमें खालिस्तानी समर्थकों के साथ दिल्ली बनेगा खालिस्तानी का नारा लगाता भी नजर आ रहा है। पन्नू की धमकी के बाद भारत की सिक्योरिटी एजेंसियों और दिल्ली पुलिस नई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि पन्नू के वीडियो को देखकर इस बात की आशंका है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की के -2(कश्मीर-खालिस्तान) डेस्क पन्नू का साथ दे रही है। उसी ने पन्नू को इस वीडियो की स्क्रिप्ट भी दी थी। दूसरी तरफ, अमेरिका के डिप्टी हृस््र जोनाथन फाइनर ने भारत दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और हृस््र अजीत डोभाल से मुलाकात की। व्हाइट हाउस ने बताया कि इस दौरान अधिकारियों के बीच पन्नू की हत्या की साजिश को लेकर चर्चा हुई। व्हाइट हाउस ने कहा- अमेरिका की जमीन पर हत्या की कोशिश के मामले में भारत ने जांच कमेटी बनाई है। हमें उम्मीद है कि भारत मामले के दोषी को सजा जरूर देगा।

कैसे हुआ था 2001 में संसद पर हमला

13 दिसंबर 2001 को संसद में विंटर सेशन चल रहा था। महिला आरक्षण बिल पर हंगामे के बाद 11:02 पर संसद को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी संसद से जा चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button