पी.जी. महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पी.जी. महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मुरैना |शासकीय पी.जी. महाविद्यालय मुरैना में साहित्यिक क्लब के अंतर्गत मातृभाषा को महत्व देने के लिये हिंदी एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “प्राथमिक शिक्षा में मातृभाषा का महत्व“ शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
प्रतियोगिता में अंकित सिंह प्रथम, सचिन राजपूत द्वितीय एवं अंकित त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. के.के. अरोड़ा, डॉ. विष्णु कुमार अग्रवाल (विभागाध्यक्ष), डॉ. शशि अवस्थी, डॉ. साधना दीक्षित, डॉ. शीतल दंडोतिया, डॉ. प्रताप शाक्य ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।