स्वच्छता पखवाड़ा–2023 के अंतर्गत “स्वच्छ स्टेशन” दिवस का आयोजन
स्वच्छता पखवाड़ा–2023 के अंतर्गत “स्वच्छ स्टेशन” दिवस का आयोजन
रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशानुसार हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी भारतीय रेल में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 16.09.2023 से 02.10.2023 तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है I जिसके अंतर्गत मंडल कार्यालय एवं झांसी मंडल के सभी स्टेशनों के कार्यालयों, स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी, रेलवे चिकित्सालय में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई सुनिश्चित की जा रही है तथा तरह-तरह के नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, पम्पलेट, रैलियों आदि के माध्यम से यात्रियों तथा आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है |
इसी क्रम में आज दिनांक:18.09.2023 को “स्वच्छ स्टेशन दिवस’ के रूप में मनाया गया I जिसके अंतर्गत मंडल के वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, ग्वालियर, बाँदा, मुरेना, चित्रकूटधाम कर्वी, महोबा, खजुराहो, ललितपुर तथा उरई सहित सभी स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, सफाई मशीन आदि की जांच कि गयी, डस्टबिन की उपलब्धता, टॉयलेट आदि की सफाई सुनिश्चित की गयी तथा स्टेशनों को स्वच्छ किया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पंजाबी परिषद समिति के स्वयं सेवियों द्वारा वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाते हुए श्रमदान किया गया |
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने यात्रियों से अपील की है कि वह रेल परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में रेलवे का सहयोग करे | रेलवे परिसर एवं रेलगाड़ी में गंदगी न फ़ैलायें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें |