जो पहाडों पर चढना , तैरना जानेगा वही बनेगा वनकर्मी; प्रदेश में वन सुरक्षा को लेकर तैयार हो रहे जवान
जो पहाडों पर चढना , तैरना जानेगा वही बनेगा वनकर्मी; प्रदेश में वन सुरक्षा को लेकर तैयार हो रहे जवान

भोपाल। जिस युवा के पास साहस है कुछ कर जाने का उसे आने वाले समय में सेवा का अवसर जरूर मिलेगा। ऐसा ही कुछ विचार चल रहा है वन महकमें में। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में वन महकमे द्वारा अब वनों की सुरक्षा के लिए वन्य जीवों की गतिविधियों से वाकिफ और पहाड़ों में चढ़ने में सफल व पानी में बैठने, तैरने में माहिर युवाओं को जंगल (वन) वीर बनाया जाएगा।
वन विभाग ने वन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले आदिवासी और अन्य वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार के साथ वन संरक्षण संबंधी प्रस्ताव तैयार कर शासन को अनुमति के लिए भेजा है। इसकी मंजूरी के बाद सभी टाइगर रिजर्व, सेंचुरी में युवाओं की नियुक्ति मिल सकेगी।
वन अफसरों के मुताबिक जो युवा पहाड़ों पर चढ़ सकते है और वन क्षेत्र की एक्टिविटीज से सीधा वास्ता रखते हैं वे वन्य प्राणियों के संरक्षण में काफी मददगार होते हैं। इसलिए ऐसे वनवासी, आदिवासी और अन्य वर्ग के जंगल से सटे क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को बाघ मित्र, चीता मित्र और हाथी मित्र के रूप में वन वीर बनाए जाने की तैयारी है।
इसके लिए वन्य प्राणी प्रशासन शाखा की ओर से प्रस्ताव तैयार कर चुनाव के पहले ही शासन को भेजा गया है। इसका परीक्षण सरकार जीएडी और वित्त विभाग से कराने के बाद इन नियुक्तियों की सहमति मिल सकती है।
हुनर जयादा चाहिए पढाई नहीं
वन वीर भर्ती के लिए जो नियम वन विभाग ने प्रस्तावित किए हैं उसके मुताबिक अगर वन क्षेत्र के पास रहने वाला युवा कम पढ़ा लिखा भी हो तो भी इसके लिए पात्र रहेगा। विभाग इस बात पर फोकस करेगा कि युवा की फिजिकल फिटनेस होनी चाहिए और वह वन क्षेत्र में हर काम करने में माहिर हो।
वैसे तो सरकार ने वनरक्षक नियुक्त किए हैं लेकिन ये पढ़ाई लिखाई की पात्रता शर्तें पूरी करने के बाद भी वन्य जीवन के हर पहलू से अवगत नहीं होते हैं। इससे कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
टाइगर रिजर्व और सेंचुरी में होंगे नियुक्त
वन्य प्राणी शाखा के एपीसीसीएफ सत्यानंद ने इस तरह का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की पुष्टि की है और कहा है कि इसकी मंजूरी मिली तो कैबिनेट से एप्रूवल के बाद भर्ती की जा सकेगी। सत्यानंद ने कहा कि शासन को जो प्रस्ताव भेजा गया है उसमें फिजिकल फिटनेस ज्यादा जरूरी है और पढ़ाई लिखाई पर उतना फोकस नहीं रहेगा।
प्रस्ताव में सभी छह टाइगर रिजर्व और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अलावा कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 60-60 वन वीरों की भर्ती करने की बात वन विभाग ने कही है। इसके लिए 18 से 21 साल की उम्र, मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए और वेतन 20 से 25 हजार रुपए के बीच रहेगा।