कांग्रेस का दिल्ली हाईकमान ही बनायेगा कि कौन होगा नेता प्रतिपक्ष; विधायक दल की बैठक, एक लाइन का प्रस्ताव पारित
कांग्रेस का दिल्ली हाईकमान ही बनायेगा कि कौन होगा नेता प्रतिपक्ष; विधायक दल की बैठक, एक लाइन का प्रस्ताव पारित

भोपाल। कांग्रेस हारने के बाद पहली बार वि धायक दल की बैठक कर रही है जिसमें तमाम मामलों को लेकर फैसला होना है। खास बात यह है कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक प्रदेश कार्यालय में शुरू हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि इस बैठक में पीसीसीचीफ कमलनाथ नहीं पहुंचे । इस घटना को साधारण् ढंग से नहीं लिया जा रहा है। इस मौकेपर अजय सिंह राहुल ने कहा है कि जो भी होगा दिल्ली से ही नाम तय होगा। अजय सिंह के इस बयान को इस आशय के साथ देखा जा रहा है कि एक वग् है जो हालातों को देखतेहुए प्रदेश के किसी आदिवासी वि धायक को नेता्प्रतिपक्ष बनाना चाह रहा है। ऐसे में यह काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है कि अब सदन में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा।
पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल नहीं हुए। कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि कमलनाथ का कार्यक्रम छिंदवाड़ा जिले में पहले से तय है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बैठक में पहुंचे। दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों पर बस इतना कहा- कैबिनेट का गठन हो गया क्या?
आदिवासी नेता बन सकता है नेता प्रतिपक्ष
बीजेपी ने ओबीसी वर्ग से मुख्यमंत्री बनाने के साथ ही सामान्य और अनुसूचित जाति वर्ग से एक-एक डिप्टी सीएम बनाए हैं। ऐसे में कांग्रेस में आदिवासी विधायक को नेता प्रतिपक्ष पद देने पर विचार हो रहा है। हालांकि, कांग्रेस में ओबीसी चेहरे के तौर पर विजयपुर विधायक रामनिवास रावत और ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाह के नाम भी चर्चा में हैं।
यह भी हो रहा है विचार –
वहीं, संसदीय मामलों में अनुभवी नेताओं के तौर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह “राहुल भैया”, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और अमरपाटन से विधायक राजेंद्र कुमार सिंह को लेकर भी अंदरखाने विचार हो रहा है।