गाडी संख्या 11841 / 11842 खजुराहो-कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच
गाडी संख्या 11841 / 11842 खजुराहो-कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की गाड़ी संख्या 11841 में खजुराहो स्टेशन से दिनांक : 21.09.23 से तथा गाडी सं 11842 में कुरुक्षेत्र स्टेशन से दिनांक 22.09.23 से एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच स्थायी तौर पर लगाया जा रहा है । नए संशोधित कोच कंपोजिशन के अनुसार अब इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 10 सामान श्रेणी कोच, 05 स्लीपर क्लास कोच, 03 एसी थ्री टियर कोच, 01 एसी टू टियर कोच और 01 एसी फर्स्ट क्लास कोच सहित कुल 22 कोच होंगे |