भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर कमलनाथ बोले यह सब अफवाह; फिर भी कहा कि कोई किसी पार्टी से बंधा नहीं है
भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर कमलनाथ बोले यह सब अफवाह; फिर भी कहा कि कोई किसी पार्टी से बंधा नहीं है
भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में शनिवार को कहा कि पार्टी आदेश करेगी तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगा। लगे हाथ मीडिया ने पूछ लिया कि ‘नकुलनाथ या आपमें से छिंदवाड़ा से कौन लड़ेगा?’ इसके जवाब में कमलनाथ ने कहा, ‘यह पार्टी तय करेगी। सभी से चर्चा हो रही है। जो जीतता है, उसे पार्टी मैदान में उतारेगी।’
मौके की नजाकत पर मीडिया ने जब सवाल किया कि भाजपा में जाने की अटकलों है तो कमलनाथ ने कहा, ‘ये सब अफवाह है। ऐसी अफवाहें चलती रहती हैं।’ आचार्य प्रमोद कृष्णम के भाजपा में जाने की अटकलों पर बोले, ‘सभी स्वतंत्र हैं। कोई किसी पार्टी से बंधा नहीं है।’ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ के साथ चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं।
स्वस्थ को मरीज बताकर इलाज दिया जा रहा
कमलनाथ ने X पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकारों में भ्रष्टाचार करने की होड़ मची है। भाजपा की शिवराज सरकार ने 18 वर्ष में घोटाले का कीर्तिमान बनाया और अब नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार घोटाले के मामले में शिवराज सरकार को पीछे छोड़ती नजर आ रही है।’
लिखा, ‘यह सर्वविदित है कि शिवराज सरकार में आयुष्मान घोटाला हुआ था। अब सामने आया है कि डॉ. मोहन यादव सरकार में आयुष्मान घोटाले का दूसरा संस्करण सामने आ रहा है। गांव में कैंप लगाकर स्वस्थ लोगों को मरीज बताकर उनका उपचार दिखाया जा रहा है। नाबालिग का आईवीएफ से इलाज दिखाया जा रहा है। इसी तरह की अन्य धांधली से आयुष्मान योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा चल रहा है।’
उन्होंने लिखा, ‘भाजपा सरकार की परंपरा घोटाले की लीपापोती करने और दोषियों को संरक्षण देने की रही है। अब देखना सिर्फ इतना है कि नए मुख्यमंत्री इस मामले में भी पुराने मुख्यमंत्री के नक्शे कदम पर चलते हैं या वाकई दोषियों पर कार्रवाई करने की कोई सच्ची कोशिश करते हैं?’
मेरा चुनाव लड़ने से इनकार है – राहुल
चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय सिंह बोले- मैं पहले लोकसभा का चुनाव लड़ चुका हूं लेकिन अब नहीं लडूंगा। अजय सिंह से पहले दिग्विजय सिंह,अरुण यादव, ओमकार सिंह मरकाम चुनाव लड़ने से सार्वजनिक तौर पर मना कर चुके हैं।