नामांकन के आखिरी दिन चारों विधानसभाओं में 36 उम्मीदवारों ने भरे 46 नामांकन

धौलपुर से शोभारानी कुशवाह, बाड़ी से गिर्राज सिंह मलिंगा, जसवंत सिंह, प्रशांत परमार, डॉ. अमर सिंह कुशवाह, विष्णु सिंघल, राजाखेड़ा से धर्मपाल सिंह एवं बसेड़ी से सुखराम कोली, खिलाड़ी लाल बैरवा ने भरा नामांकन

  

 

धौलपुर से शोभारानी कुशवाह, बाड़ी से गिर्राज सिंह मलिंगा, जसवंत सिंह, प्रशांत परमार, डॉ. अमर सिंह कुशवाह, विष्णु सिंघल, राजाखेड़ा से धर्मपाल सिंह एवं बसेड़ी से सुखराम कोली, खिलाड़ी लाल बैरवा ने भरा नामांकन
धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 55 उम्मीदवारों द्वारा कुल 72 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी होने के बाद जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन सभी विधानसभा क्षेत्रों में 36 उम्मीदवारों द्वारा 46 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुखराम ने भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन, खिलाड़ी लाल बैरवा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन, द्वारिका ने निर्दलीय तथा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन पत्र, बबलू कोली, अनिल कुमार, सुमेरा, गुड्डी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किये। दौलत राम ने बहुजन समाज पार्टी के रूप मे एक नामांकन तथा सुल्तान सिंह ने आरजेवीपी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन पत्र दाखिल किये। बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत सिंह परमार इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन पत्र, गिर्राज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन पत्र, जसवंत सिंह ने निर्दलीय एवं बहुजन समाज पार्टी के रूप् में दो नामांकन पत्र, अमर सिंह ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन पत्र, जसवंत सिंह, कम्मोदा, लल्ला बाबू, सतीश, रामनिवास, विष्णु कुमार सिंघल, शैलेन्द्र सिंह, रामअवतार, रमेश, साक्षी सिंह, राजकुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक-एक नामांकन पत्रा दाखिल किया, धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से शोभारानी ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन पत्र, शिवचरण कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी के रूप् में एक नामांकन पत्र, नसीरुद्दीन खान ने आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन पत्रा, लाला बहीद खान ने आम आदमी पार्टी के रूप मे एक नामाकंन पत्रा दाखिल किया। इसके अलावा प्रमोद कुमार आशाराम, विभा, शशि सिंह, अब्दुल सिराज, राजकुमार और सगीर खान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे एक-एक नामाकंन पत्रा दाखिल किए। राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्रा से नीरजा शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन पत्र, धर्मपाल सिंह ने बहुजन समाज पार्टी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप् में दो नामांकन पत्र, विनय सिकरवार ने इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के रूप में एक नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ साथ राजकुमार परिहार, सुशील कुमार, रोहित डागुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक- एक नामांकन पत्र दाखिल किये। गौरतलब है कि नामांकन के अंतिम दिन के पश्चात 7 नवम्बर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी की जायेगी एवं 9 नवंबर तक नाम वापिसी हो सकेगी।
सोमवार को भाजपा प्रत्याशी गिर्राज मलिंगा ने उप निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन किया। इससे पूर्व वे निर्दलीय और कांग्रेस दोनों से आवेदन कर चुके हैं। बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक जसवंत सिंह ने बाड़ी के मुख्य मार्गों से होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इनके अलावा भाजपा से प्रशांत परमार ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। बाड़ी से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विष्णु सिंघल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। आम आदमी पार्टी की ओर डॉ. अमर सिंह कुशवाह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
दो दिन तक नाम वापसी
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर अब मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसके बाद अगले दो दिन तक नाम वापसी हो सकेगी। ऐसे में 9 नवंबर गुरुवार की शाम ही चुनावी मैदान की तस्वीर साफ हो सकेगी।
विधायक शोभारानी कुशवाहा ने किया नामांकन दाखिल
विधायक शोभारानी कुशवाहा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। शोभारानी कुशवाह ने मेला ग्राउण्ड से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बुद्धीराम लहरी, विवेक कुशवाहा पार्षद ठाकुरदास कुशवाहा पूर्व सरपंच, साकेत बिहारी शर्मा, कमल कंसाना, देवेंद्र प्रताप सिंह जादौन, भगवान सिंह कुशवाहा, जीतू कंसाना, गोरेलाल कुशवाहा, दुर्गादत्त शास्त्री, फारुक उस्मानी, बनवारी लाल जाटव, शिबूदयाल लोधा, शहजाद जलमानी, जनक सिंह लोधा, धीरू जाट, आनंद मिश्रा, विवेक शर्मा, राम मोहन शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
भाजपा प्रत्याशी सुखराम कोली ने भरा नामांकन
धौलपुर जिले की विधानसभा बसेड़ी (एससी वर्ग) से भाजपा प्रत्याशी सुखराम कोली ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया है। भाजपा के प्रत्याशी सुखराम कोली के साथ इस दौरान उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, रामस्वरूप कोली, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, श्रवण कुमार वर्मा उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button