पाँचवे दिन 17 अभ्यर्थियों ने दाखिल करे नाम-निदेशन पत्र
मुरैना 27 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत पाँचवे दिन यानी शुक्रवार 27 अक्टूबर को जिले में 17 अभ्यर्थियों ने अपने नाम-निदेशन पत्र दाखिल किये। जिसमें 03 सबलगढ़ से दो, 04 जौरा से चार, 05 सुमावली से दो, 06 मुरैना से एक, 07 दिमनी से चार और 08 अम्बाह विधानसभा क्षेत्र से चार नाम-निदेशन पत्र दाखिल किये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमां क 03 सबलगढ़ से श्रीमती सरला विजेन्द्र रावत ने भारतीय जनता पार्टी और श्री रवेन्द्र श्रीवास्तव ने निर्दलीय नाम-निदेशन पत्र जमा किया।
विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा से श्री पंकज उपाध्याय ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री सीताराम धाकड़ ने आम आदमी पार्टी, श्री मनीराम धाकड़ ने समाजवादी पार्टी और श्री अर्जुन सिंह ने भारतीय मजदूर जनता पार्टी से नाम-निदेशन पत्र जमा किया।
विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली से श्री ऐदल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, श्री कुलदीप सिंह सिकरवार ने बहुजन समाज पार्टी से नाम-निदेशन पत्र जमा किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06 मुरैना से श्री रघुराज सिंह कंषाना ने भारतीय जनता पार्टी से नाम निदेशन पत्र जमा किये।
विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी से श्री रविन्द्र सिंह ने इंडियन नेशनल कॉग्रेंस, श्री बलवीर सिंह डंडोतिया ने बहुजन समाज पार्टी, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भारतीय जनता पार्टी और श्री दीपक ने जन अधिकार पार्टी से नाम-निदेशन पत्र जमा किया।
विधानसभा क्षेत्र 08 अम्बाह से श्री विनोद कुमार ने निर्दलीय, श्री धर्मेन्द्र निर्दलीय, श्री धीर सिंह ने भारतीय मजदूर जनता पार्टी और श्री धर्मेन्द्र सिंह ने समता समाधान पार्टी से नाम निदेशन पत्र जमा किये।
सोमवार 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
28 और 29 अक्टूबर को नाम-निदेशन पत्र जमा नहीं होंगे
जिला निर्वाचन कार्यालय से जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर शनिवार और 29 अक्टूबर रविवार को नाम-निदेशन पत्र जमा नहीं होंगे।