एन एस एस ने मनाया एकता दिवस

भोपाल: 31 अक्टूबर 2023
राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय एवं सेक्ट महाविद्यालय के स्वयं सेवको द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अजय भूषण द्वारा स्वयं सेवको को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तिव एवं जीवन शैली पर जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. सीतेश सिन्हा द्वारा एकता और अखंडता के माध्यम से विश्वविद्यालय में एकता बनाये रखने की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में सेक्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र खरे, बैंकिंग एवं फाइनेंस के डीन श्री नितिन मोढ, स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ढिमोले सहित समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।