शासकीय स्कूलों में अब नवीं और बारहवीं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएं
शासकीय स्कूलों में अब नवीं और बारहवीं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएं
भोपाल। प्रदेश् की 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार 12 सितंबर से 9वीं से 12वीं की तिमाही परीक्षा शुरू होने जा रही है, जो 21 सितंबर तक चलेगी। 9वीं और 10वीं के लिए त्रैमासिक परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित होगी। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। सभी कक्षाओं के पेपर भोपाल से आएंगे और गोपनीयता बरतने की जिम्मेदारी प्राचार्य को सौंपी गई है।
शिक्षक फोटोकॉपी कराके बाटेंगे प्रश्नपत्र
विभाग के माध्यम से जारी निर्देशों के मुताबिक, सभी प्राचार्यों को लोक शिक्षण संचालनालय सोमवार को प्रश्नपत्र भेज दिया है। जिसके बाद शिक्षक फोटोकापी कराकर प्रश्नपत्र बाटेंगे। सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी या प्रिंटिंग कराने के लिए एक शिक्षक को जिम्मेदारी दी जाए। अगर किसी स्कूल में मशीन नहीं है, तो शिक्षक किसी दुकान पर जाकर प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी कराकर विद्यार्थियों को देंगे।इस दौरान शिक्षक ध्यान रखें की फोटोकॉपी करने वाला प्रश्नपत्र सेव या कॉपी करके अपने पास ना रख लें। साथ ही एक भी प्रश्नपत्र वहां नहीं छूटे।