लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के जिला स्तर पर नोडल ऑफीसर (शिकायत) दल गठित

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के जिला स्तर पर नोडल ऑफीसर (शिकायत) दल गठित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नोडल ऑफीसर (शिकायत) नियुक्त किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है।
निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला स्तर पर नोडल ऑफीसर (शिकायत) दल का गठन किया है।

डिप्टी कलेक्टर मुरैना श्रीमती वंदना जैन को नोडल अधिकारी (शिकायत) नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 8770890895 है। इसी तरह महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप राय को सहायक नोडल अधिकारी (शिकायत) दल में नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 9926377522 है।

जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेंस मुरैना श्री अनूप शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 8982007229 है और वनस्टॉप सेन्टर मुरैना की प्रशासक अपूर्वा चौधरी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 9098501626 है।

Back to top button