देश में कोई निरक्षर न रहे, सभी को साक्षर करने का बीड़ा सभी लोगों को उठाना चाहिए – श्री सतीश सिंह तोमर
देश में कोई निरक्षर न रहे, सभी को साक्षर करने का बीड़ा सभी लोगों को उठाना चाहिए - श्री सतीश सिंह तोमर
मुरैना 07 सितम्बर 2023/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान मे आयोजित साक्षरता सप्ताह की बैठक गत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोरसा के सभागार में हुई। बैठक में जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर, ब्लॉक समन्वयक श्री राधाशरण पुरोहित, समाजसेवी श्री हरिओम गुप्ता, पूनम ने साक्षरता सप्ताह के दौरान निरक्षरों को साक्षर करने का निर्णय लिया। समिति ने अपने कार्य क्षेत्र सेक्टर में 200 निराक्षरों को साक्षर करने का निर्णय लिया। मौके पर बी,एस, डब्ल्यू,तथा एम, ऐस, डब्ल्यू, के छात्र-छात्रायें उपस्थित थीं।