देवास जिलें में एनआईए का छापा , गजवा ए हिद में समर्थन से जुडे तार

देवास जिलें में का छापा , गजवा ए हिद में समर्थन से जुडे तार

भोपाल। अभी ताजा मामला सामने आया है जिसमें बताया गया है कि प्रदेश के देवास जिलें में कुछ संदिग्‍ध्‍ मामला है जिसको लेकर एनआईऐ ने छापा मारा है। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों में छापेमारी की। टीम ने एमपी के देवास जिले के सतवास में सुबह 6 बजे लियाकत (28) पिता इदु के घर दबिश दी। बिहार से आई एनआईए की पांच सदस्यीय टीम ने लियाकत से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। साथ ही उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।

एनआईए की टीम रात करीब 2:30 बजे सतवास थाने पहुंची। यहां संदिग्ध के घर और आसपास की जानकारी जुटाई। इसके बाद सुबह 6 बजे उसके घर पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि एनआईए टीम ने लियाकत से बंद कमरे में पूछताछ की। इस दौरान स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को कार्रवाई स्थल से दूर कर दिया गया। पूछताछ के बाद टीम ने लियाकत का मोबाइल और सिम जब्त कर ली।
ऐसी जानकारी मिली है कि किसी इंटरनेशनल कॉल रैकेट और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े होने की आशंका के चलते एनआईए की टीम लियाकत से पूछताछ के लिए पहुंची थी। स्थानीय निवासियों से लियाकत के बारे में पता चला कि उसका परिवार मजदूरी करता है और लियाकत इन दिनों बीमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button