छतरपुर मर्डर केस में नया मोड, मामला रोजगार नौकरी से जुडा है

मृतक की पत्‍नी ने दिया बयान तो सामने आया वारदात का एंगल
भोपाल। चुनाव मे दौरान छतरपुर जिले के राजनगर में कांग्रेस पार्षद सलमान खान की हत्या के मामले में अब नया मोड आ गया है। दरअसल उसकी पत्‍नी ने जो बयान दिया है उससेमामाला अब काफी हद तक साफ होता हुआ ि‍दखाई दे रहा है। इस मामले में देखा जाये तो एक प्रकार से पुरानी रंजिश की बात सामने आई है।पुलिस की पूछताछ में सलमान की पत्नी रजिया सुल्तान ने हत्या की एक और वजह बताई है। रजिया का आरोप है कि भाजपा नेता विक्की बघेल चार महीने से हत्या की प्लानिंग कर रहा था। वो मुझे अतिथि शिक्षक पद से हटाने के लिए दबाव बना रहा था। इसके लिए उसने सलमान को जान से मारने की धमकी भी दी थी। विक्की बघेल किसी दूसरी महिला की अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति करना चाहता था।
ऐसा हुआ था मामला –
17 नवंबर को वोटिंग शुरू होने से चार घंटे पहले, चंदन नगर टोरिया इलाके में सलमान की गाड़ियों से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। सलमान की हत्या के लिए बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। एक-दूसरे के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। विक्की बघेल सलमान हत्याकांड में नामजद आरोपी है।
रजिया का बयान है कि –
मृतक सलमान की बीबी रजिया ने कहा है कि – हत्या का मुख्य आरोपी बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया है। उसी के कहने पर मेरे पति को गाड़ियों से कुचला गया। गाड़ी में पति के साथ 15 साल का भांजा था, जिसने सबके चेहरे देखे हैं। विक्की ने उन पर पहले वार किया था। उसके बाद पप्पू अवस्थी ने हाथ मरोड़ा था। आखिर में उसने अपने मामा सलमान को गाड़ियों से कुचलते हुए देखा।
इसके बाद पूछा कि आखिर अतिथि शिक्षक की नियुक्ति का क्या मामला है, तो रजिया ने कहा- एक अगस्त को मैंने शंकरगढ़ के प्रायमरी स्कूल में अतिथि शिक्षक के तौर पर जॉइन किया था। मेरे जॉइन करने के बाद से ही विक्की बघेल लगातार स्कूल की प्रभारी प्रगति राजे बुंदेला को कॉल कर मुझे हटाने के लिए दबाव बनाता था। दबाव बनाने के लिए वो वीडी शर्मा का नाम भी लेता था।
प्रगति राजे बुंदेला ने विक्की बघेल को समझाया कि उन्होंने नियुक्ति नहीं की है। नियुक्ति संकुल से हुई है, वहां जाकर बात करें। इसके बाद विक्की, संकुल प्राचार्य पर मुझे पद से हटाने का दबाव बनाने लगा। संकुल प्राचार्य से कहा कि स्कूल में किसी भी मुस्लिम को पद न दिया जाए। उसकी जगह वर्षा सिंह आदिवासी को नियुक्त करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button