भोपाल और इंदौर मैट्रो के लिए नये कोच जल्द आयेंगे; गुजरात के सांवली से जनवरी 2024 तक आयेंगे कोच
भोपाल और इंदौर मैट्रो के लिए नये कोच जल्द आयेंगे; गुजरात के सांवली से जनवरी 2024 तक आयेंगे कोच
भाेपाल। राजधानी भोपाल और इंदौर चलाई जाने वाली मैट्रो के लिए नये कोच जनवरी तक आ सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए मेट्रो कॉरपोरेशन ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। 3 कोच की एक-एक ट्रेन होंगी, जिसे ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा। ट्रायल के लिए अगस्त-सितंबर में एक-एक ट्रेन आ चुकी है। गुजरात के सांवली बड़ोदरा में कोच बन रहे हैं। करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय करके सितंबर में 3 कोच की एक ट्रेन भोपाल आ चुकी है। इससे पहले अगस्त में इंदौर में भी एक ट्रेन आ गई थी। अब 3-3 कोच की एक-एक ट्रेन फिर आने वाली है।
ट्रायल रन एक बार हो चुका है
3अक्टूबर को भोपाल में ट्रायल रन किया गया था। 6.22 किलोमीटर की ऑरेंज लाइन में आने वाले 8 स्टेशनों में से पांच स्टेशन-सुभाषनगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर और रानी कमलापति स्टेशन के बीच ट्रायल रन हुआ था। इसके बाद से ही ट्रेन को ट्रैक पर दौड़ाया जा रहा है।
मेट्रो स्टेशनों का काम पूरा हो इस बात पर है पूरा ध्यान
अगले साल मई-जून में मेट्रो को आम लोगों के लिए चलाने का टारगेट है। इसलिए मेट्रो के बाकी बचे कामों पर फोकस किया जा रहा है। खासकर अलकापुरी, एम्स और डीआरएम ऑफिस के स्टेशनों के काम में तेजी लाई गई है।