नर्मदापुरम – नर्मदा में लाखेां श्रद्धालुओं ने लगाई आस्‍था की डुबकी

नर्मदापुरम – नर्मदा में लाखेां श्रद्धालुओं ने लगाई आस्‍था की डुबकी

भोपाल। सनातन की परंपरा में कई खासियत हैं। इनमें स्‍नान , दान आदि की बडी महिमा है। कांर्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदापुरम में नर्मदा और तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान पर आयोजित मेले में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान चल रहा है। बारिश और ठंड के बीच भी लोगों का आना जाना लगा रहा और लगभग एक लाख्‍ लोगों ने स्‍नान किया है। यह आंकडा शाम तक बढेगा भी ।
बता दें कि बांद्राभान में ‎चार दिवसीय मेला उत्सव चल रहा है। यह 25 नवंबर को ‎शुरू हुआ था, 28 नवंबर तक रहेगा। आज मुख्य स्नान के लिए संगम तट पर श्रद्धालुओं ने रविवार रात से ही डेरा डाल दिया। सुबह स्नान कर पूजा-पाठ जारी है। बता दें कि अभी मेले में ‎500 से ज्यादा दुकानें लगी हैं। यहां आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु आए हैं। हालांकि, इस बार आचार संहिता के चलते मेले में राजनीतिक हलचल नहीं है।

सुरक्षा है चाक चौबंद –
होमगार्ड की प्लाटून कमांडेंट अमृता दीक्षित ने बताया- श्रद्धालुओं की सुरक्षा में 70 जवान तैनात हैं। 5 बोट भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।

स्नान का विशेष महत्व
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पहले संगम पर स्नान करने का विशेष महत्व है। हालांकि, इस बार सुबह 4 बजे से बारिश होने के कारण स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सूर्योदय से पहले कम रही। सुबह 8 बजे तक कोहरा और धुंध छाई रही। सुबह 9 बजे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ना शुरू हुई। सुबह 7 बजे बारिश बंद हुई, लेकिन 10.30 बजे से फिर शुरू हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button