सीमित परिवार के लिये परिवार नियोजन अवश्य अपनायें; जिला चिकित्सालय मुरैना में महिलाओं को परिवार नियोजन अपनाने की दी सलाह
सीमित परिवार के लिये परिवार नियोजन अवश्य अपनायें; जिला चिकित्सालय मुरैना में महिलाओं को परिवार नियोजन अपनाने की दी सलाह
सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर के निर्देशानुसार गुरूवार को जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में टीकाकरण सत्र पर आने वाली महिलाओं और एनआरसी में भर्ती बच्चों की माताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डिप्टी मीडिया ऑफिसर श्रीमती रामलली माहौर ने परिवार नियोजन के साधन अपनाने की सलाह दी।
श्रीमती रामलली माहौर ने बताया कि प्रसव के सात दिवस के भीतर महिला नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3 हजार व प्रेरक को 400 रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। दूरबीन विधि से महिला नसबंदी कराने पर हितग्राही को 2 हजार व प्रेरक को 300 रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाती है। पी.पी.आई.यू.सी.डी लगवाने पर हितग्राही को 300, लगाने वाले को 150 एवं प्रेरक को भी 150 रुपये दिये जाते हैं। बच्चे के अंतर के लिए इंजेक्शन लगवाने पर हितग्राही को 100 रूपये प्रति इंजेक्शन तथा प्रेरक को भी प्रति इंजेक्शन 100 रूपये दिये जाते है।
डिप्टी मीडिया ऑफिसर श्री रामलली माहौर ने बताया कि जिला चिकित्सालय मुरैना में रविवार व छुट्टी को छोड़कर प्रतिदिन महिला एवं पुरूष नसबंदी की जाती है। यह शिविर जिले के सभी ब्लॉक व सिविल अस्पताल में फिक्स-डे केलेंडर के अनुसार लगाये जाते हैं। डी.एच.ओ. डॉ. सुशील कारकुर ने आमजन नागरिकों से अपील की है कि सीमित परिवार के लिये परिवार नियोजन अवश्य अपनायें।