जनजातीय कार्य विभाग , भोपाल मध्य प्रदेश और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के बीच प्रदेश के शासकीय आवासीय एवं गैर-आवासीय विद्यालयों में जीवन कौशल शिक्षा आधारित ‘सक्षम’ कार्यक्रम प्रारंभ करने हेतु MoU पर हस्ताक्षर किए
जनजातीय कार्य विभाग , भोपाल मध्य प्रदेश और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के बीच प्रदेश के शासकीय आवासीय एवं गैर-आवासीय विद्यालयों में जीवन कौशल शिक्षा आधारित 'सक्षम' कार्यक्रम प्रारंभ करने हेतु MoU पर हस्ताक्षर किए
यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के लगभग दस लाख किशोरों को लाइफ स्किल्स प्रदान करेगा
इस साझेदारी के तहत , मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करेगा, मास्टर ट्रेनर्स राज्य के 9000 शासकीय विद्यालयों के लगभग 18,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे
भोपाल, 25 सितंबर, 2023: मध्य प्रदेश के जनजातीय विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए एक दूरदर्शी पहल के रूप में, जनजातीय कार्य विभाग , मध्य प्रदेश ने शिक्षा और कौशल क्षेत्र में अग्रणी संस्था, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। जनजातीय कार्य विभाग , मध्य प्रदेश 89 जनजातीय विकास खंडों में शिक्षा क्षेत्र मे तत्परता से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही, उनका लक्ष्य प्रदेश के 20 जनजातीय जिलों और 89 विकास खंडों में किशोरों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देते हुए, मास्टर ट्रेनर्स और शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को सशक्त बनाना है, ताकि वे किशोरों को लाइफ स्किल्स प्रदान करने में सक्षम हो सकें।
सम्मानित गणमान्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें डॉ. पल्लवी जैन गोविल, आईएएस, प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश सरकार; श्री सतेन्द्र सिंह, अपर आयुक्त , जनजातीय कार्य विभाग , और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि; जयंत रस्तोगी, ग्लोबल सीईओ; के नाम शामिल हैं।
मैजिक बस मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जो इसके पूर्ण होने के बाद 9,000 शासकीय विद्यालयों में लगभग दस लाख किशोरों को लाइफ स्किल्स प्रदान करने के लिए 18,000 शासकीय शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इन स्कूलों के नामों में सीएम राइज़ स्कूल, मिडिल स्कूल, एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल (ईएमआरएस), कन्या शिक्षा परिसर (केएसपी), मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल (एमआरएस) छात्रावास और आश्रम सहित विशेष रेसिडेंशियल स्कूल शामिल हैं। ये स्कूल विशेष रूप से कक्षा 6 से 10 तक के किशोरों को लक्षित करते हैं।
इस साझेदारी की समयसीमा चार साल के लिए तय की गई है, जिसमें शुरुआती चरण में 20 जिलों और 53 विकासखंडो को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम के आगे बढ़ने के साथ अंततः दूसरे वर्ष तक 89 जनजातीय विकासखंडो के समस्त स्कूलों को भी इस पहल के अंतर्गत शामिल कर लिया जाएगा। इस पहल को मैजिक बस के द्वारा इकिडना गिविंग का समर्थन प्राप्त है।
जनजातीय कार्य विभाग , मध्य प्रदेश शासन का 21 वी सदी के कौशलों पर आधारित जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने के प्रति अटूट समर्पण भाव बेहद सराहनीय है। यह न सिर्फ छात्रों के विविध स्किल सेट्स पर ध्यान केंद्रित करता