मुरैना की मंडी को आदर्श मंडी बनाया जायेगा – कृषि मंत्री श्री कंषाना
मुरैना की मंडी को आदर्श मंडी बनाया जायेगा - कृषि मंत्री श्री कंषाना

प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि मुरैना की मंडी को आदर्श मंडी बनाया जायेगा। किसानों के माल की चोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। छोटे कांटे से तौल नहीं होगी, केवल बड़े कांटे से तौल की जायेगी। यह बात उन्होंने सोमवार को कृषि उपज मंडी में किसानों और व्यापारियों को संबोधित करते हुये कही।
इस अवसर पर एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह, संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड ग्वालियर श्री आरपी चक्रवर्ती, कार्यपालन यंत्री श्री बृजेश जैन, सचिव श्री पंजाव सिंह दादौरिया एवं चम्बल संभाग की मंडियो के सचिव, व्यापार मंडल मुरैना के समस्त पदाधिकारी और मंडी समिति में पदस्थ समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने मुरैना की कृषि मंडी को आदर्श मंडी बनाये जाने का आश्वासन दिया। व्यापारी चर्चा अनुसार मंडी में कृषकों के लिये हितार्थ विशाल संगोष्ठी भवन, हाई राइससेड निर्माण, प्रांगण की सड़के, मंडी प्रांगण मुख्य गेट, आंतरिक सड़के, तौल प्लेट फार्म, बाउण्ड्रीवाल व साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से रखते हुये कृषि उपज मंडी समिति मुरैना को प्रदेश में आदर्श मंडी के रूप में स्थापित करना है।
इसमें व्यापारियों के सुझाव प्राप्त हुये है, इस कार्य को प्राथमिकता दी जायेगी। कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड तकनीकी संभाग मुरैना से श्री बृजेश जैन को प्रस्तुत किया। किसान भाईयों को मंडी प्रांगण में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुये अधिकारियों को निर्देश भी दिये। मंत्री श्री कंषाना ने किसानों की फसल की उचित तौल के लिये दो नवीन कांटे स्थापित किये जाने का भी आश्वासन मौके पर दिया। छोटे कांटो को बंद करने के निर्देश मौके पर ही मंडी सचिव को दिये।