मुरैना श्योपुर जिले को मोतियाबिंद एवं टीबी से मुक्त कराया जायेगा- विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर
मुरैना श्योपुर जिले को मोतियाबिंद एवं टीबी से मुक्त कराया जायेगा- विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज किर्रायंच में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये मरीजों का शिविर के माध्यम से परीक्षण किया जा रहा है। जो लोग ऑपरेशन योग्य होंगे उनका जिला चिकित्सालय में निःशुल्क ले जाकर ऑपरेशन किया जायेगा। यह बात उन्होंने इफको द्वारा लगाये जा रहे वृहद नेत्र शिविर के ऑपरेशन के लिये चिन्हित किये जा रहे मरीजों को संबोधित करते हुये पोरसा विकासखंड के ग्राम किर्रायंच में संबोधित करते हुये कही।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर पिछले पांच सालों से लगाये जा रहे हैं जिसमें मुरैना एवं श्योपुर जिले को मोतियाबिंद एवं टीवी से मुक्त कराया जायेगा। श्री तोमर ने कहा कि मुरैना जिले में तीन हजार एवं श्योपुर जिले में 1 हजार टीवी के मरीज चिन्हित कर लिये गये हैं उन्हें निःशुल्क दवाईयां एवं पौष्टिक आहार की डलियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। ग्राम किर्रायंच में आज ओपीडी के माध्यम से 230 मरीज आये हैं।
जिनमें से लगभग 50 मरीज ऑपरेशन के लिये चिन्हित कर लिये गये हैं। जिन्हें निःशुल्क जिला चिकित्सालय मुरैना पहुंचाया जायेगा। ऑपरेशन के बाद सकुशल वापिस उनके घर तक छोड़ा जायेगा। इस प्रकार के शिविर मुरैना जिले के समस्त विकासखंडों के अंतर्गत लगभग 14-15 शिविर लग रहे हैं।
इस अवसर पर कृषि किसान कल्याण मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना, इफको के डायरेक्टर श्री अरूण तोमर, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, अंबाह जनपद अध्यक्ष सुश्री मधुरिमा तोमर, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, इफको की स्टोर मैनेजर पीसी पाटीदार, एसबीसी, डीके सोलंकी, आरके राठौर, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले, जनपद सीइओ श्रीमती सुमन चक चौहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि पिछले 4-5 सालों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जा रहे हैं जिससे लोगों को रोशनी मिले और वह बुढ़ापे में उन्हें चलने फिरने में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन करने के लिये कानपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ लोगों का जिला चिकित्सालय मुरैना में 25 व 26 तारखों में ऑपरेशन करेंगे। पिछले दिनों इनके द्वारा किये गये ऑपरेशन के मरीज आज भी उनकी वाह-वाह कर रहे हैं।
श्री तोमर ने कहा कि मुरैना जिले में टीवी के तीन हजार और श्योपुर में एक हजार मरीजों को चिन्हित किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि हमारा देश टीवी से मुक्त बने इसके लिये उन्हें 6 माह तक निःशुल्क दवा एवं पौष्टिक आहार की डलिया दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इफको द्वारा तरल पदार्थ नैनो यूरिया तैयार किया गया है जिसकी कीमत मात्र 225 रूपये है।
जबकि यूरिया खाद के कटटों की कीमत 2 हजार 466 है जिसमें सरकार 266 रूपये की सब्सिडी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि उर्वरक इस भूमि के लिये हानिकारक है। जमीन की जान केंचुआ और कीट पतंग होते हैं। अगर आपने यूरिया का अंधाधुंध छिड़काव किया तो यह मिटटी क्षमता मर जायेगी इसलिये तरल नैनो यूरिया का छिड़काव करें। यह छिड़काव पेड़ की पत्ती पर रूकता है जिससे फसल एवं उत्पादन में काफी वृद्धि होती है।
श्री तोमर ने कहा कि गाय की आज दुर्दशा हो रही है। हम और आप गाय पालकर गाय के गोबर और गौमूत्र से खेती में उपयोग करें तो हमारे यहां की फसल अधिक तादाद में और चमकीली प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि गांव व अस्पताल पहले भी थे किंतु इतनी बीमारियां नहीं थीं। हर व्यक्ति को आज बीमारियों ने जकड़ रखा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा जाओ तो वहां दुकानों पर मध्यप्रदेश का गेंहु लिखा और आटे के कटटे पर लिखा हुआ रहता है क्योंकि वहां पैदावार अधिक करने के लिये रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है वह अनाज व्यक्ति के लिये हानिकारक है। मध्यप्रदेश में फिर भी उर्वरक की अपेक्षा वर्मी कम्पोस्ट, केंचुआ खाद का उपयोग करते हैं तो स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है। श्री तोमर ने कहा कि खेती को बचाना हम सबका दायित्व और जिम्मेदारी भी है। केन्द्र व राज्य सरकार प्रयास कर रही हैं कि भूमि उर्वरक के कारण बंजर न हो इसके लिये तरल नैनो यूरिया का उपयोग किया जाये।
कृषि कल्याण मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पिछले पांच सालों से लोगों के नेत्र ऑपरेशन कराकर एक पुनीत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आंख सभी का मुख्य अंग होता है। हम कहते हैं कि आंख नहीं तो संसार नहीं। पिछले शिविरों में जो लोग अपनी आंख दिखाने से छूट गये हैं। वे लोग अपनी आंखों का परीक्षण करायें। मोतियाबिंद है तो उसका ऑपरेशन भी जरूरी है। श्री कंषाना ने कहा कि सभी निरोगी रहेंगे तो प्रदेश व देश विकास तीव्र गति से करेगा।
इफको के डायरेक्टर अरूण तोमर ने कहा कि लोगों को नेत्र रोशनी मिले इसके लिये इफको द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नेत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर अपनी आंखों का परीक्षण करायें। ऑपरेशन योग्य आंखों के मेतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा। जो लोग ऑपरेशन योग्य नहीं है उन्हें दवा डालकर उनके घर के लिये रवाना किया जायेगा। कार्यक्रम में इफको के श्री राजीव पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।