एक घंटे में किए आधा सैकड़ा से अधिक के चालान, सख्ती शुरू
ग्वालियर। नियमों का पालन नहीं करने पर और लोगों की जान से खेलने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने आज एक साथ जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया। कार्रवाई के शुरूआती एक घंटे में ही पुलिस ने आधा सैकड़ा वाहन चालकों को पकड़ा और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की। एक साथ शुरू हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया और चेकिंग देखकर वाहन चालक वापस भागते देखे गए।
डीएसपी यातायात अजीत चौहान ने बताया कि आज एक साथ यातायात पुलिस ने बगैर हेलमेट व सीट बेल्ट ना बांधने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। कंपू यातायात थाना पुलिस ने इंदरगंज चौराहे के साथ ही केआरजी चौराहे पर और झांसी रोड याातायात थाना पुलिस ने फूलबाग के साथ ही चेतकपुरी पर चेकिंग की, वहीं मेला यातायात थाना पुलिस ने गोला का मंदिर चौराहा और हजीरा चौराहे पर चेकिंग शुरू की। फूलबाग पर सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, इंदरगंज पर सूबेदार सोनम पाराशर और गोला का मंदिर पर चेकिंग अभियान की कमान सूबेदार हिमांशू तिवारी ने संभाली।
शहर की आवोहवा खराब होने से रोकने के लिए आज यातायात पुलिस के साथ ही पॉल्यूसन विभाग के अफसर और कर्मचारी भी शामिल हुए। इस दौरान वाहनों के पॉल्यूसन दस्तावेज चेक किए। इस दौरान जिन वाहनों के दस्तावेज नहीं मिले उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चालक अलग-अलग बहाने बनाते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी सिफारिश नहीं सुनी और इस बीच जिसने सिफारिश करने का प्रयास किया, उसकी भी अच्छी क्लाश लगाई।
पुलिस अफसरों की माने तो पुलिस मुख्यालय के आदेश पर अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान लगातार करीब डेढ़ माह चलेगा।