मोहन यादव ने मप्र के 20 वें मुख्‍यमंत्री के रूप में ली शपथ

मोहन यादव ने मप्र के 20 वें मुख्‍यमंत्री के रूप में ली शपथ

मोदी ,शाह और नडउा सहित 10 राज्‍यों के सीएम मौजूद रहे
भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड पर आायोजित भव्‍य कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ली। वे मप्र के 20 वें मुख्यमंत्री हैं। इसके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की।प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सभी को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाएंगे। आज शाम 5 बजे मंत्रालय में बैठक लेंगे।

मोदी ,शाह और नडउा रहे मौजूद
नये सीएम मोहन यादव के शपथ समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह, संगठन के राष्‍ट्रीय मुखिया जे पी नडउा, नितिन गडकरी,ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, यूपी के सीएम योगी आदित्‍य नाथ , महाराष्‍ट के सीएम , उत्‍तराख्‍ंड सहित कुल 11 राज्‍यों के सीएम रहे मौजूद। गौर करने वाली बात यह रही कि राज्‍य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह , पूर्व गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा आदि भी प्रमुख स्‍थान पर मौजूद रहे।

लंबे समय बाद शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मंच पर साधु संत मौजूद रहे । यह उमाश्री भारती के समय भी देखने को मिला था। तब उनके गुरू खासतौर पर मौजूद रहे।
गौर करने वाली बात यह भी रही कि प्रदेश में भाजपा सरकार को लाने वाली उमाभारती इस मौके पर मौजूद नहीं रहीं। उनकी गैर मौजूदगी दर्शकों के बीच चर्चा का कारण बनी रहीं।

सभी को साथ लेकर चलूंगा –
शपथ लेने से पहले मोहन यादव ने कहा, ‘सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा।’
इस अवसर पर कार्यक्रम स्‍थल पर मौजूद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मित्रो, अब विदा। जस की तस धर दीनी चदरिया .।’ चुनाव परिणाम के बाद और नए सीएम फेस को लेकर चल रही अटकलों के बाद शिवराज ने X अकाउंट पर लिखा था, ‘राम-राम।’

स्थिर लग्न शुभ चौघड़िया में यादव ने ली शपथ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सुबह 11:30 बजे स्थिर लग्न और शुभ चौधड़िया में शपथ ली। पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि सुबह 11 बजे से 12:20 बजे तक शुभ चौघड़िया रहा। इसके साथ ही 11:09 से 12:42 बजे तक स्थिर कुंभ लग्न था। यह शनि का लग्न है। शनि देव न्याय के देवता हैं। इस दौरान शपथ लेने से लंबा कार्यकाल मुख्यमंत्री का रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button