मोहन सरकार का ऐलान,पुलिस में 7500 पदों पर होगी भर्ती
मोहन सरकार का ऐलान,पुलिस में 7500 पदों पर होगी भर्ती
मध्य प्रदेश की सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2024-2025 के लिए 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ से अधिक का बजट पेश किया। यह पिछली बार से 16 प्रतिशत अधिक है सरकार ने प्रदेश के विकास, किसानों, गौ माता के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान किया है साथ ही युवाओं के लिए पुलिस विभाग में बंपर नौकरियां निकाली गई है यह भी कहा है कि यह साल गोवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।
पुलिस में 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी. पीएम आवास योजना के लिए 4000 करोड़ का प्रावधान किया गया है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 4900 करोड़ का प्रावधान है शिक्षा के लिए 22,600 करोड़ का प्रावधान और स्वास्थ्य के लिये 21 हजार 144 करोड़ का प्रावधान है खेल के लिए 586 करोड़ का प्रावधान है वन पर्यावरण के लिए 4725 करोड़ का प्रावधान है दूध उत्पादन बोनस के लिए 150 करोड़ का प्रावधान है।
गोवंश के लिए बजट में तीन गुना वृद्धि की गई है सरकार ने इसके लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है मध्यांतर भोजन के रसोइयों का वेतन 3000 हजार किया गया। स्वास्थ्य भारत मिशन में 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है आगामी पांच वर्षों में एक्सप्रेस-वे नेटवर्क के माध्यम से 299 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ,900 किलोमीटर का नर्मदा प्रगति पथ, 676 किलोमीटर के विंध्य एक्सप्रेस-वे, 450 किलोमीटर का मालवा-निमाड़ विकास पथ, 330 किलोमीटर का बुंदेलखंड विकास पथ एवं 746 किलोमीटर का मध्य भारत विकास पथ के कार्य प्रस्तावित हैं।