मोदी की योजना गारंटी है बाकी के आश्वासन हैं – प्रहलाद पटेल; अच्छा होता दिग्विजय सिंह गरीबों पर चर्चा करते इवीएम पर नहीं
मोदी की योजना गारंटी है बाकी के आश्वासन हैं – प्रहलाद पटेल; अच्छा होता दिग्विजय सिंह गरीबों पर चर्चा करते इवीएम पर नहीं
भोपाल। भारत सरकार में मंत्री और नरसिंहपुर से विधायक चुने गए प्रह्लाद पटेल ने मंगलवार सुबह नई दिल्ली में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी गरीब कल्याण को पूरा करने की गांरटी है। जो लोग आलोचना में विश्वास करते हैं, नकारात्मक राजनीति करते हैं, मैं उनको चुनौती देता हूं कि आपकी गरीब कल्याण की बातें आश्वासन थीं और मोदी की गरीब कल्याण की बातें गारंटी हैं। मैं विरोधियों से कहूंगा कि इस पर चर्चा करें।’
तीन राज्यों के चुनाव भाजपा ने जीते हैं। एक बार फिर दिग्विजय ने इवीएम पर सवाल उठाए हैं? इस पर प्रह्लाद पटेल ने कहा, मैं यही कहना चाहूंगा कि उम्र ज्यादा है तो पढ़ना-लिखना बंद कर दिया। उनको बताना पड़ेगा कि गरीब के पास शौचालय, पानी, गैस, प्रधानमंत्री आवास पहुंचा है। इवीएम की जगह वे गरीब कल्याण पर चर्चा करें।श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता केवल और केवल नकारात्मक राजनीति के लिए ही बने हैं गरीबों के कल्याण करने के लिए नहीं । यही कारण है कि उन लोगों को गरीब कल्याण दिखाई भी नहीं देता है । बता दें कि इससे पहले प्रहलाद पटेल ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। दोनो वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने वालों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं। अभी देखना यह दिलचस्प होगा कि भाजपा का संसदीय बोर्ड मप्र को लेकर क्या फैसला करता है।