मोदी की गारंटी का मतलब अडानी की गारंटी – राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने तारानगर सहित कई जिलों में चुनावी सभाओं को किया सम्बोधित

चुरू। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज चूरू के तारानगर, हनुमानगढ़ के नोहर और श्रीगंगानगर के सादुलशहर में चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा- नरेंद्र मोदी जी कहते हैं मोदी की गारंटी। मोदी की गारंटी का मतलब अडानी की गारंटी। कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों, युवाओं की सरकार। यही फर्क है। नरेंद्र मोदी की गारंटी- अडानी जी की सरकार बनेगी और चलेगी। हमारी गारंटी किसान, मजदूर, पिछड़े, दलितों और आदिवासियों की सरकार चलेगी।

उन्होंने कहा- गरीबों की जेब में हम पैसा ट्रांसफर करते हैं। वो अडानी जी की जेब में डालते हैं। हम आपकी जेब में डालते हैं।

राहुल ने कहा- कांग्रेस पार्टी राजस्थान में जाति जनगणना का सर्वे करेगी। जैसे ही हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, हम जाति जनगणना उस दिन शुरू कर देंगे। पिछड़ों की जितनी आबादी है, उतना हक हम हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी, हिंदुस्तान के पिछड़ों के हवाले कर देंगे। कांग्रेस नेता बोले- जहां भी बीजेपी के नेता जाते हैं नफरत फैलाते हैं। एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा देंगे। धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा देंगे। इलाज तो कांग्रेस पार्टी करती है। उनके नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल देते हैं हम लोग। देश को मजबूत करते हैं। सबको एक साथ लाते हैं।

ओपीएस से पांच लाख परिवारों को फायदा हुआ है। हमने तीन हजार छह सौ अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले हैं। 309 नए कॉलेज और 9 नई यूनिवर्सिटी खोली हैं। बीजेपी के नेता कहते हैं- भाइयों-बहनों हिंदी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो। आपको कहते हैं कि अंग्रेजी नहीं पढ़नी चाहिए। आप अगर किसी भी बीजेपी नेता से पूछो कि आपके बच्चे कौन-से स्कूल में पढ़ते हैं तो बताएंगे हमारे बच्चे तो अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं। वो चाहते हैं कि गरीब-किसानों के बच्चे अंग्रेजी न सीखें, कॉल सेंटर और आईटी सेक्टर में काम न करें। विदेशों में नौकरी न करें। खेती ही करते रहें। हिंदी की जगह है और अंग्रेजी की भी जगह है।

यहां पर सरकार ने आपके लिए बहुत काम किया है। स्वास्थ्य के लिए किया है। ओपीएस दिया है। आप एक बात याद रखिए बीजेपी की सरकार आएगी तो जो भी हमने आपके लिए किया है चाहे वो पेंशन स्कीम हो, स्वास्थ्य योजना हो, 500 रुपए का गैस सिलेंडर हो, महिलाओं को 10 हजार रुपए देने की बात हो। बीजेपी ये सब खत्म कर देगी और अरबपतियों की मदद कर देगी।

कांग्रेस की सरकार आई तो गरीबों को फायदा होगा। किसानों को फायदा होगा। किसानों का कर्ज माफ होगा। छोटे व्यापारियों का फायदा होगा। ये आपको निर्णय लेना है। आप अडानी की सरकार चाहते हो या किसानों, मजदूरों, युवाओं की सरकार चाहते हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button