मोदी-बिल गेट्स की मुलाकात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर खास चर्चा
मोदी-बिल गेट्स की मुलाकात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर खास चर्चा
बिल गेट्स पीएम मोदी से मिलने उनके आधिकारिक आवास लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचे थे। जहा दोनो के बीच कई जरूरी मुद्दों पर बात हुई जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस खास तौर पर शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स की मुलाकात में दुनिया के कई अहम मुद्दों पर खास बात चीत हुई है जिसमें प्रधानमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जलवायु परिवर्तन और ड्रोन के इस्तेमाल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से बात की है। दोनों की मुलाकात का वीडियो शुक्रवार को रिलीज किया जायेगा ये वीडियो क्लिप दोनों की मुलाकात के अंश को दिखाती जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और बिल गेट्स डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों पर भी चर्चा करते हुए नजर आए है।
पीएम मोदी ने किया मां और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जिक्र
पीएम मोदी नवजात बच्चे की पुकार ‘मां’ का जिक्र करते हुए इसे रोचक अंदाज में एआई यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता से जोड़ रहे थे। मराठी भाषा में मां को पुकारने के लिए आई कहा जाता है। तकनीक के नजरिए से देखें तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। यहां के नौनिहालों और प्रतिभाशाली बच्चों का टैलेंट दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है।