लोको, कोच एवं वैगन एक्सल लॉक होने पर Wheel Skate Trolley के प्रयोग सम्बंधित मॉक ड्रिल

आज दिनांक 13.12.2023 को मण्डल रेल प्रबन्धक श्री दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में ART siding (Old Steam Shed) में Wheel Skate Trolley का लोको, कोच एवं वैगन पर मॉक ड्रिल किया गया। इसकी उपयोगिता गाड़ी संचालन के दौरान खण्ड में लोको, वैगन या कोच में एक्सल लॉक होने पर होती है | Wheel Skate Trolley को लॉक एक्सल के नीचे लगाकर संरक्षापूर्वक लाइन क्लियर किया जा सकता है। इसके उपयोग से खण्ड में लोको, वैगन या कोच में एक्सल लॉक होने की स्थिति में गाड़ियों का विलम्बन कम करते हुए स्थिति सामान्य की जा सकती है ।
मॉक ड्रिल के दौरान वरि. मण्डल यांत्रिक इंजीनियर श्री अमित कुमार तिवारी, सहा मण्डल यांत्रिक इंजीनियर श्री सुनील कुमार शर्मा, यातायात निरीक्षक श्री एस. के राय, मुख्य लोको निरीक्षक श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव, ART प्रभारी श्री भरत चौरसिया, श्री विक्रम, श्री हरिनारायण यादव एवं श्री विनोद हेम्ब्रम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button