पटवारी की मौत के बाद भी जारी है धडल्‍ले से खनन; माफिया बेलगाम , मजदूरों ने बताया पर्ची कम की बनती है

पटवारी की मौत के बाद भी जारी है धडल्‍ले से खनन; माफिया बेलगाम , मजदूरों ने बताया पर्ची कम की बनती है

भोपाल। खनन माफिया का बोलबाला बदस्‍तूर जारी है। अभी एक सप्‍ताह पहले की घटना लोगा भूले भी नहीं है लेकिन प्रशासन को इससे कोई अंतर पडने वाला नहीं है। अवैध खनन का कारोबार पहले की तरह जारी है। बता दें कि बीते दिनों शहडोल के ब्योहारी में पटवारी प्रसन्न सिंह की कुचलकर हत्या के बाद भी सोन नदी पर अवैध खनन थमा नहीं है। कड़ी कार्रवाई के तमाम दावों के बावजूद रेत माफिया बेखौफ हैं। अभी भी नदी के घाटों पर हो रहे अवैध रेत खनन का खुलासा करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन किया।

खनन करने वाले मजदूरों की बातों को अपने हिडन कैमरे में कैद किया तो उनके खौफनाक इरादे सामने आए। ये भी खुलासा हुआ कि पुलिस और प्रशासन की रेत माफिया के साथ जमकर मिलीभगत है। ऊपर से लेकर नीचे तक रेत के अवैध खनन की काली कमाई का बंटवारा होता है।

आरोप बेबुनियाद, लगातार कार्रवाई होती है – टीआई
इस बारे में बात करने पर ब्योहारी टीआई एमएल राहंगडाले ने कहा- सारे आरोप बेबुनियाद हैं। पिछले दो महीने में रेत माफिया के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
हमने पूछा कि खनन माफिया का कहना है कि पुलिस तक पैसा पहुंचता है? टीआई ने कहा- यदि हम कार्रवाई नहीं करते तो ये आरोप सच होते। हम तो लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button