मेरी क्रिसमस’ ‘मैं अटल हूं’ फ्लॉप, ‘फाइटर’ का संघर्ष जारी
मेरी क्रिसमस’ ‘मैं अटल हूं’ फ्लॉप, ‘फाइटर’ का संघर्ष जारी

मुंबई। 2024 में जनवरी महीने में रिलीज प्रमुख फिल्मों पर नजर डालें तो जिस तरह से फिल्म ‘हनुमान’ को सफलता मिली है, उतनी किसी भी फिल्म को नहीं मिली है। अभी भी यह फिल्म सिनेमाघरों में चल रही हैं। इस फिल्म के सामने रिलीज कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए।
साल के शुरुआत के पहले सप्ताह में निर्देशक अशोक त्यागी की फिल्म फायर ऑफ लव रेड सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, पायल घोष, भरत दाभोलकर और अरुण बक्शी की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म की कहानी क्राइम पेट्रोल और सीआईडी का कॉकटेल लगती है।
यह फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज हुई दर्शकों को पता ही नहीं चला। करीब पांच करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ एक लाख रूपये रहा है। अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ देखने के बाद जो दर्शक उनकी फिल्म ‘तौबा तेरा जलवा’ देखने सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे उन्होंने अपना माथा पीट लिया।
इस फिल्म में अमीषा पटेल के अलावा जतिन खुराना, एंजेला क्रिस्लिनजकी, राजेश शर्मा,नीरज सूद, अनिल रस्तोगी और एहसान खान की मुख्य भूमिकाएं थी। इस फिल्म का भी बजट करीब पांच करोड़ रुपये बताया जा रहा है और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ तीन लाख रुपये रहा है। जनवरी महीने में रिलीज हुई फिल्म ‘हनुमान’ सभी फिल्मों पर भारी पड़ी।
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक बैंक डकैती से होती है, जिसे रोकने के लिए एक सुपरमैन प्रकट होता है। इस फिल्म के जरिए भारतीय सिनेमा को हनुमंत नामक देसी सुपर हीरो मिला है। निर्देशक प्रशांत वर्मा ने कम बजट में फिल्म को जिस तरह से परदे पर पेश किया है, वह बहुत ही काबिले तारीफ है। कहानी के साथ साथ फिल्म विजुअल और स्पेशल इफेक्ट्स की खूब तारीफ हो रही है।
महज 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का अब तक वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ‘हनुमान’ के अलावा साउथ की तीन और फिल्में भी जनवरी में रिलीज हुईं। अभिनेता महेश बाबू की तेलुगु फिल्म ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई। इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रूपये बताया जा रहा है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपनी लागत के बराबर कमाई भी नहीं कर पाई।
फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 175.3० करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा साउथ सिनेमा के सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती की तेलुगु फिल्म ‘सैंधव’ 13 जनवरी को रिलीज हुई। 38 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लेकशन सिर्फ 15. 25 करोड़ रुपये रहा। साउथ सिनेमा के एक और सुपरस्टार नागार्जुन की तेलुगु फिल्म ‘ना सामी रंगा’ भी औसत ही रही।45 करोड़ रिपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 41 करोड़ रुपये रहा। ‘बदलापुर’ और अंधाधुन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।
इस फिल्म की कहानी एक रात की है, लेकिन फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन ने जिस तरह से इस फिल्म की कहानी को पर्दे पर पेश किया है। वह दर्शकों को काफी पसंद आया। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और साउथ के विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका है। इनके अलावा फिल्म में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा काजमी की मुख्य भूमिकाएं हैं। करीब 60 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक सिर्फ 17 करोड़ रुपये रहा।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ को लेकर जिस तरह से दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा था, वैसा उत्साह फिल्म के रिलीज के बाद नहीं देखने को मिला। मराठी सिनेमा के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई है।
20 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ सात करोड़ रुपए रहा। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पिछले साल रिलीज फिल्म ‘पठान’ ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, वैसी सफलता फिल्म ‘फाइटर’ को नहीं मिली। फिल्म की मार्केटिंग बहुत ही खराब रही। छोटे शहरों के दर्शकों को पता ही नहीं चला कि ऐसी कोई फिल्म रिलीज भी हुई है।
बड़े शहरों के आसपास से आने वाले दर्शकों को फिल्म के बारे में बताने के लिए इसे बनाने वाली कंपनी ने खास कोशिश भी नहीं की। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एयरफोर्स के फायर पायलट की भूमिका में हैं। अनिल कपूर ने फिल्म में एक खास यूनिट के सीओ (कमांडिंग ऑफिसर) की भूमिका निभाई है। करीब 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक सिर्फ 151.85 करोड़ रुपए रहा है।