भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान:-ड़ॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी

भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान:-ड़ॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी

ग्वालियर भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के सह प्रभारी तेज प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा शहर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रकोष्ठ की संयोजक ड़ॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी उपस्थित रही।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में ड़ॉ वन्दना ने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप नायर व जिलाध्यक्ष अभय चोधरी के निर्देशानुसार मुखर्जी भवन पर विगत दिनों एक बैठक आयोजित की जिसे भाजपा के जिला महामंत्री एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक विनय जैन ने सम्बोधित करते हुए कहा था कि प्रकोष्ठ द्वारा घर घर जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा साथ ही शहर की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
इसी क्रम में आज हम छत्री मंडी निवासरत शहर की सुप्रसिद्ध चित्तकला कलाकर शिक्षिका श्रीमती कर करे ताई को सम्मानित करने एकत्रित हुए है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर की प्रतिभाओं ने देश विदेश में नाम अपने शहर का नाम रौशन किया है। तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों को 7000230230 पर कॉल करवा कर सदस्य बनाया एवं शॉल, श्रीफल,शील्ड,सर्टिकफिकेट देकर श्रीमती करकरे ताई एवं उपस्थित सभी सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर तेजप्रताप सिंह सिकरवार, नीतू,बनगईयां, ड़ॉ संयोगिता श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी वर्मा,श्रीमती स्वाति पुरोहित,ड़ॉ कंचन शर्मा,ड़ॉ ईश्वर चंद करकरे,माँगेश्वर डोंगरे,भारती सेंगर,किरण बनगईया ,ओमकार चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button