राहुल गांधी के साथ यात्रा करेंगे उज्जेन के मसानी बाबा
भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 14 जनवरी से शुरू हो रही मणिपुर से मुंबई तक की भारत न्याय यात्रा में उज्जैन के मसानी बाबा भी शामिल होगे । इस संबंध में जानकारी देते हुए मसानी बाबा ने बताया कि 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में पूरी होगी। बता दें कि यात्रा 14 राज्य और 85 जिलों को कवर करेगी। राहुल गांधी बस और पैदल 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे।
इस यात्रा में मणिपुर से मुंबई तक शामिल होने उज्जैन के मसानी बाबा ने इच्छा जाहिर की है। मसानी बाबा ने भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारियों से यात्रा में शामिल होने के लिए एआईसीसी से मंजूरी दिलाने का अनुरोध किया है।
ये हैं मसानी बाबा
मसानी बाबा उर्फ सुजान सिंह के दादा मुंशीलाल कारे आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी के साथी थे। वे सैनिक अखबार के सहायक संपादक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। दादा मुंशीलाल के साथ आजादी के आंदोलन में पिता सोबरन सिंह और मां रेश्मी भी मदद करतीं थीं। क्रांतिकारियों तक सूचनाएं, जरूरी सामान पहुंचाने जैसे काम करते थे। 16-17 दिसंबर 1945 में सुजान सिंह की मां को ब्रिटिश पुलिस ने आगरा जिले के करारे गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी मां को लाहौर जेल भेज दिया गया।