अपने गांव को स्वावलंबी एवं स्वच्छ बनाएं।
अपने गांव को स्वावलंबी एवं स्वच्छ बनाएं।
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/10/02-3-780x470.jpeg)
(आचार्य परिवार एवं शिशु-बाल भारती की बैठक आयोजित)
रायसेन- विद्या भारती मध्य भारत प्रांत से संबद्ध भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रायसेन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर आशापुरी विद्यालय में आचार्य परिवार एवं शिशु- बाल-भारती की बैठक आयोजित हुई। सरस्वती शिशु मन्दिर आशापुरी में बैठक को संबोधित करते हुए पर्यावरण विषय के प्रांतीय संयोजक एवं मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हमें अपने विद्यालय के माध्यम से अपने गांव को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर एवं स्वच्छ बनाना है।
हमारा गांव पूर्ण साक्षर हो। गांव में एकता, कौशल विकास, समरसता, संस्कृति, स्वावलंबन, संस्कार युक्त शिक्षा, गौ-पालन, जैविक खेती हो एवं पोलीथीन मुक्त गांव बने।
आचार्य परिवार की बैठक में शिक्षण कौशल, मूल्यांकन स्वदेशी, पांचवीं, आठवीं की शैक्षिक गुणवत्ता, संस्कृति ज्ञान परीक्षा, मातृशक्ति सम्मेलन, शिशु शिक्षा आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी एवं चर्चा हुई।
शिशु भारती एवं बाल भारती के भैया बहिनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। हमेशा सकारात्मक सोच दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में काम करना होगा। सरस्वती वन्दना,प्रार्थना,भोजन मंत्र, दायित्व बोध,उत्सव, शैक्षिक गतिविधि, पोलीथीन मुक्त विद्यालय, शिशु मेला, वार्षिकोत्सव आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। पोषक ग्रामों (मुरारी, नीमखेड़ा,खसरोद,आंख खेड़ी) में संपर्क किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पंकज सेन, आचार्य श्री मनोज साहू सभी दीदी एवं भैया बहिन उपस्थित रहे।