इंदौर के अस्पताल में बडी लापरवाही उजागर, शव ही गायब
इंदौर के अस्पताल में बडी लापरवाही उजागर, शव ही गायब

भोपाल। ऐसा सुनने में कम ही आता है लेकिन यह सच है। हुआ यूं है कि इंदौर जिले से अरविंदो अस्पताल में एक मरीज की भर्ती हुई थी। जहां मौत के बाद मर्चुरी से शव को सुपुर्द करते हुए एक चूक सामने आई। जिसके चलते अस्पताल में जमकर विवाद देखने को मिला है। इस दौरान जब मृत व्यक्ति के समाजजन के लोग आए तो उन्होंने शव को देखा। जो कि उनका का न होकर किसी और का निकला। मामले की जानकारी मिलते ही नज़दीकी थाने की पुलिस सहित थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद मामले को शांत कराया गया।
शनिवार देर रात हुई थी मौत
इंदौर के पास रहने वाले 26 साल के गुलाब छाडीया को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी शनिवार को देर रात मौत हो गई। वहीं रात में मौत होने के कारण उनके परिजनों ने शव को न ले जाकर अस्पताल के मर्चुरी रूम के फ्रीजर में रखवा दिया था। वहीं रविवार सुबह परिजन अस्पताल में मृतक के शव को लेने पहुंचे। जहां शव मर्चुरी से गायब था। परिजनों ने इसके बाद प्रबंधन पर कई आरोप लगाए।