मैत्री वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने अंबाह अनुविभागीय अधिकारी श्री माहौर का किया सम्मान
मैत्री वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने अंबाह अनुविभागीय अधिकारी श्री माहौर का किया सम्मान

मुरैना |विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिस प्रकार प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा। उसी का नतीजा रहा की अंबाह विधानसभा में चुनाव के दौरान या उनके परिणाम के बाद भी किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।
प्रशासन द्वारा किए गए इस प्रशंसनीय कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए मैत्री वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने अंबाह अनुविभागीय अधिकारी श्री अरविन्द माहौर का सम्मान किया, उनकी नीतियों की सराहना की। जिसके कारण नगर में शांति का वातावरण रहा। मौके पर अनुविभागीय अधिकारी श्री माहौर ने अंबाह नगर की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा यह आपसी का ही नतीजा है कि इतने बड़े कृत को करने में किसी भी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा।