सिंधिया पहुंचे मैहर ,बोले कांग्रेस के लोग कुर्सी देख्‍कर आजा आजा बुलाते हैं; महाराज के पहुंचने से मैहर की जनता में बदलाव , ताबडतोड सभाएं कीं

सिंधिया पहुंचे मैहर ,बोले कांग्रेस के लोग कुर्सी देख्‍कर आजा आजा बुलाते हैं; महाराज के पहुंचने से मैहर की जनता में बदलाव , ताबडतोड सभाएं कीं

भोपाल। भाजपा की स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को सतना, सागर, रायसेन, धार, इंदौर और भोपाल के दौरे पर थे । सतना के मैहर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा। सिंधिया ने कहा, ‘एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री को कहता है कि गाली खाने के लिए तुम्हें पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी है। ऐसा पहले कभी नहीं देखा। कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इन्हें जय-वीरू की जोड़ी बताया। आपमें से कितनों ने शोले फिल्म देखी है। मैं नहीं कह रहा, लेकिन कांग्रेस महासचिव खुद कहते हैं कि ये चोर हैं। किसी भी तरह सत्ता पाना चाहते हैं। कुर्सी देखकर दोनों की आंखों में चमक आ जाती है। कुर्सी को आजा-आजा कर बुलाने लगते हैं।’

कांग्रेस ने मंत्रालय को बनाया था भ्रष्‍टाचार का अडडा 
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बिना नाम लिए कहा, ‘हमने बड़े भाई, छोटे भाई की जोड़ी देखी है…? वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। ट्रांसफर उद्योग शुरू कर दिया था। सेवा भाव की जगह सत्ता भाव पाल लिया था। कभी राजमाता ने डीपी मिश्र को सबक सिखाया था। अब सिंधिया परिवार के इस मुखिया ने इस जोड़ी को सबक सिखाया है। ग्वालियर – चंबल संभाग की चमड़ी धूप में तपकर निखरती है।

शारदा मैया के किया दर्शन 
सभा से पहले सिंधिया ने मैहर स्थित मां शारदा के दर्शन किए। मैहर नगर में रोड शो भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button