महावीर इंटरनेशनल केन्द्र ने कैंसर हॉस्पिटल में 400 निर्धन मरीजों व अटेंडरों को भोजन व फलों का किया वितरण

महावीर इंटरनेशनल केन्द्र ने कैंसर हॉस्पिटल में 400 निर्धन मरीजों व अटेंडरों को भोजन व फलों का किया वितरण

महावीर इंटरनेशनल केंद्र ग्वालियर एवं संस्था के पूर्व अध्यक्ष अरुण चौरड़िया के सहयोग से दिनांक 20 मार्च, बुधवार को प्रातः 11 बजे कैंसर पहाड़ी पर स्थित-कैंसर हॉस्पिटल, ग्वालियर में करीब 400 निर्धन मरीजो व उनकी देख भाल करने वाले परिजनों को भोजन व फलों का वितरण किया गया। जिसमें रोटी, पुड़ी, आलू की सब्जी एवं फल पाकर उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। केन्द्र के अध्यक्ष वीर सुदर्शन जैन ने बताया कि मरीजों को दीऐ जाने वाली फल उनके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते है।

इससे रोग से लड़ने की उनकी आंतरिक शक्ति में वृद्धि होगी और वे शीघ्र स्वस्थ हो जायेंगे। वही भोजन ग्रहण करने वालो के चेहरे की खुशी व संतुष्टि साफ झलक रही थी। और उन्होंने बताया कि भगवान महावीर के सिद्धांत जियो और जीने दो में विश्वाश करने वाले सभी सदस्य नित नए सामाजिक कार्य मे जुटे हुए है। इस अवसर पर मोहित चौरडिया, मंजू चौरडिया, अजय जैन, प्रदीप पारख, संगीता पारख, भगवानदास गुप्ता, राकेश शिवहरे आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button