8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ’’महादेव’’ का आयोजन बटेश्वर में होगा; नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ’’महादेव’’ का आयोजन बटेश्वर में होगा; नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल के आदेशानुसार 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ’’महादेव’’ का आयोजन हिंदू मंदिर बटेश्वर (मुरैना) में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पन्न कराया जाना है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना मोबाइल नंबर 9575062333 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये तहसीलदार बानमौर मोबाइल नम्बर 9425777731 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये अधिकारियों को सौंपे दायित्व
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पुलिस अधीक्षक मुरैना को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समारोह स्थल पर चिकित्सक टीम एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बानमौर को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना को सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर आयोजन स्थल पर स्थानीय व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री मुरैना को निर्वाध विद्युत सप्लाई बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी है।

Back to top button