एकता पूरी भोपाल दुर्गा पांडाल मैं सप्तमी पर महाआरती का आयोजन

दुर्गा उत्सव मंडल एकता पूरी अशोका गार्डन भोपाल द्वारा प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी माता दुर्गा रानी अष्टभुजा वाली की प्रतिमा स्थापित कर माता जी का दरबार सजाया गया है शनिवार को माता जी के सतावे दिन के शुभ अवसर पर मां कालरात्रि माता जी का विशेष श्रृंगार कर संध्या पूजन अर्चन कर माह आरती पंडित अमित मिश्रा द्वारा कराई गई।महाआरती में कॉलोनी की बच्ची बेटिया ने अपने अपने घरों से आरती सजाकर साथ में लाई गई थी।जिसके बाद प्रसादी वितरण किया गया। जिसके तत्काल बाद महेश सोनी द्वारा संगीतमय सांस्कृतिक धार्मिक हनुमान चालीसा पाठ की प्रस्तुति दी गई इस के बाद बच्चो द्वारा सांस्कृतिक संगीत की धुन पर डांस खेला गया जिसे बच्चो ने आकर्षक रोचक माहुल बना दिया गया था जिन्हे देखने कॉलोनी निवासी श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे सभी भक्तप्रेमी ने संगीतमय डांस की तारीफ की गई इस अवसर पर आयोजक समिति से अजीत चौहान,शक्ति वेल,महेश सोनी,मदन सिंह रघुवंशी, डी सी धुवारे,ठाकुर,मनोहर कराडे, भरत बिरनवार,राधेश्याम राऊत, डी के चौकसे, पेंटर भाई,धनेन्द्र धुवारे,दिलीप कुशवाह, राजा भाई,सुधाकर राऊत,सहित अनेक कॉलोनी निवासी भक्त गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।