मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने सीएस से मांगा कि उनकी सभी मांगे पूरी की जायें
मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने सीएस से मांगा कि उनकी सभी मांगे पूरी की जायें
भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव वीरा राणा को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों की मांगें जल्द पूरी करने का अनुरोध किया है। प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य वीरेन्द्र खोंगल के नेतृत्व में प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा से मंत्रालय में भेंट की है।
यह है प्रमुख मांगे –
खोंगल ने मुख्य सचिव को बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की तरह स्थाई कर्मचारियों को वर्ष 2004 से न्यूनतम वेतनमान, सातवें वेतनमान, अन्य विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मचारियों को भी दिया जाए।
लिपिक कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर की जाए, संविदा कर्मचारियों की छंटनी में रोक, स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को भी 100 प्रतिशत वेतन दिया जाए, सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण करते हुए स्वत्वों का भुगतान किया जाए, कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित किया जाए एवं महंगाई भत्ता भी दिये जाने की मांग की गई है।
ये रहे उपस्थित – प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील ठाकरे, महामंत्री सुरेन्द्र निगम, आरके नामदेव,जेपी सिंह, लखन लाल चौहान एवं रामनिवास शर्मा उपस्थित थे।