मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर किया मतदाताओं को जागरूक
मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर किया मतदाताओं को जागरूक

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में पूनम समाजसेवा समिति के द्वारा पोरसा के शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में राधाचरण पुरोहित, हरिओम गुप्ता, कृष्ण चंद्र दीक्षित प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई और संविधान के बारे में बताया गया। मतदान के बारे में बच्चों को बताया गया कि मतदान करना बहुत जरूरी है, मतदान करने से ही हम एक मजबूत लोकतंत्र की सरकार को चुन सकते है।
कार्यक्रम के बाद बच्चों को एक्स्पोज़र विजिट के लिए पोरसा थाने में भी ले जाया गया तथा वहां जाकर बच्चों ने कानून संबंधी चीजों को सीखा। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष उपाध्याय ने किया। श्रीमती संगीता तोमर, वैशाली शर्मा, मनीष शिवहरे, अमन भदौरिया, शिवाकर, कुलदीप मौजूद थे।