म.प्र. – सांसद से विधायक बने सांसदो ने दिया इस्तीफा
म.प्र. - सांसद से विधायक बने सांसदो ने दिया इस्तीफा

भोपाल:- विधानसभा 2023 के चुनाव परिणामों में विजयी घोषित हुए सांसदों ने आज संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है! इनमें प्रमुख रूप से प्रहलाद पटेल, राकेशसिंह , रीति पाठक और नरेंद्र सिंह तोमर प्रमुख हैं! बता दें कि इस बार के चुनाव में भाजपा हाईकमान ने सात प्रमुख सांसद चेहरों को विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतारा था! सात में से चार चेहरे ही जीते थे बाकी को हार का सामना करना पडा था ।
भाजपा हाइकमान को अभी यह भी तय करना है कि मप्र में अब आगामी सीएम कौन होगा । कयासों का दौर भी जारी है! इसमें प्रमुख रूप से प्रहलाद पटेल और सिंधिया के नाम तेजी से आगे आये हैं । वैसे तो नरेंद्र सिंह तोमर और इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय को भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है । देखना यह दिलचस्प होगा कि पार्टी हाईकमान किसे यह मौका देता है!
हारो का क्या होगा
विधानसभा के चुनाव मेें जिन अन्य सांसदों को भाजपा ने मौका दिया था वे हार गये ! आखिर उनका क्या होगा! ठनमें प्रमुख रूप से सांसद गणेश सिंह ,फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे चेहरे हैं! क्या ये सांसद बने रहेगे या इनसे भी इस्तीफा लिया जायेगा! इनके राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल खडे होने लगे हैं!